Bihar Election 2025:मोतिहारी में सियासी संग्राम: पति-पत्नी आमने-सामने, आरजेडी प्रत्याशी के घर छापेमारी में राजन हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार!
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मोतिहारी सीट पर राजनीति ने नाटकीय मोड़ ले लिया है। सोमवार को आरजेडी उम्मीदवार देवा गुप्ता के आवास पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां से राजन हत्याकांड से जुड़े आरोपी सुबोध यादव को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि सुबोध यादव मोतिहारी के चिरैया प्रखंड के मोहदीपुर गांव का निवासी है और उसके खिलाफ पहले से ही दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इस घटना के बाद मोतिहारी की सियासत में हलचल मच गई है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार यहां मुकाबला केवल दलों के बीच नहीं, बल्कि पति-पत्नी के बीच भी है। आरजेडी से टिकट मिलने के बाद जहां देवा गुप्ता मैदान में हैं, वहीं उनकी पत्नी प्रीति कुमारी, जो नगर निगम की वर्तमान मेयर हैं, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मोर्चा संभाले हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पहले इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा प्रीति कुमारी ने जताई थी, लेकिन टिकट पति को मिलते ही उन्होंने पार्टी से अलग राह चुन ली। अब मोतिहारी की जनता के सामने एक अनोखा चुनावी समीकरण है—जहां एक ही घर के दो सदस्य सत्ता की जंग में आमने-सामने हैं।
इस पूरे घटनाक्रम ने मोतिहारी विधानसभा को सुर्खियों में ला दिया है, जहां राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता ने पारिवारिक रिश्तों की सरहदें लांघ दी हैं।