हेड के छक्कों से गूंजा हैदराबाद का स्टेडियम, राजस्थान को मिल 286 का लक्ष्य
आज, 23 मार्च 2025 को, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दो मुकाबले हो रहे हैं। पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है।
इस मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 286 /6 रन का लक्ष्य दिया है। ओपनर ट्रैविस हेड ने 21 गेंदों में अर्धशतक लगाया, जबकि इशान किशन 47 गेंदों में 222.22 के स्ट्राइक रेट के साथ 106 रनों की नाबाद पारी खेली। गौर तलब हो की आज के मैच युवराज के शिष्य अभिषेक शर्मा कुछ खश जलवा नहीं दिखा पाए। 11 गेंदों को खेलकर अभिषेक शर्मा 24 रन बना पाए।
तुषार देश पांडे ने चटकाए तीन विकेट
वही राजस्थान के तुषार देशपांडे ने अपने 4 ओवरों में 44 रन देकर 11 के ईकोनॉमी से तीन विकेट चटका गए। जबकि महेश तिक्षिणा अपने स्पेल मे 13 के ईकोनॉमी रेट के साथ 52 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आज के मैच मे सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए फजलहक फरुकी जिन्हे कोई भी विकेट नहीं मिला।
दूसरा मुकाबला आज शाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।