Naxal News: नक्सली घुटनों पर बिना किसी शर्त के शांति वार्ता को तैयार

Naxal News: नक्सली घुटनों पर बिना किसी शर्त के शांति वार्ता को तैयार

Naxal news:

Naxal News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नक्सलवाद की डेडलाइन 31 मार्च 2026 तक का पूरे देश से नक्सली मुक्त भारत घोषित करने का सपना अपने सार्थक दिशा में जाता हुआ दिख रहा है|
हाल ही के दिनों में केंद्रीय सुरक्षा बलों एवं राज्य के विशेष पुलिस बल के द्वारा लगातार किए जा रहे नक्सल ऑपरेशन में नक्सली अपने घुटनों पर आ गए हैं |लगातार हो रहे ऑपरेशन से परेशान नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने बाकायदा पर्चा  जारी करके कहा है कि सरकार अगर हमारे खिलाफ ऑपरेशन रोक दे तो हम बिना किसी शर्त शांति वार्ता के लिए तैयार है | नक्सलियों के अनुसार बीते 15 , 16 महीने में उनके लगभग 400 से अधिक साथी मारे गए हैं | इसी कारण नक्सलियों की तरफ से पर्चा जारी किया गया है कि अगर केंद्र और राज्य सरकार ऑपरेशन रोक दें तो हम वार्ता के लिए तैयार हैं |

हाल के दिनों में बड़ी नक्सल ऑपरेशन

हाल के दिनों मे केन्द्रीय बल एवं राजकीय पुलिस बल के द्वारा तेजी से चलाए जा रहे ऑपरेशन मे नक्सलियों को गहरा आघात पहुँचा है ।

  1.  छत्तीसगढ़ के इंद्रावती क्षेत्र में दिनांक 9 फरवरी 2025 को सुरक्षा बलों को प्राप्त इनपुट के आधार पर बड़े ऑपरेशन को नक्सलियों के खिलाफ अंजाम दिया गया इस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए तथा स्वचालित राइफल के साथ-साथ वृहद मात्रा में नक्सली सामान भी बरामद हुआ |
  2. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला एवं दंतेवाड़ा जिला में दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को जंगल में सुरक्षा वालों के द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें 28 नक्सली मारे गए साथ ही साथ स्वचालित हथियार एवं भारी मात्रा में विस्फोटक एवं अन्य राइफल्स भी बरामद हुए |
  3. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा एवं बीजापुर जिला में दिनांक 3 सितंबर 2024 को जंगली इलाकों में हुए सुरक्षा वालों तथा नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हुई जिसमें 9 नक्सली मारे गए तथा विभिन्न हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया |
  4. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों को प्राप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में दिनांक 9 जून 2024 को 6 नक्सली मारे गए | इनमें तीन महिलाएं भी शामिल थी |बरामद सामान में हथियार एवं विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ ग्रेनेड लांचर तथा स्वचालित राइफल बरामद की गई |
  5. साथ ही साथ बिहार ,झारखंड ,ऑडिशा आदि राज्यों मे छोटे छोटे नक्सल ऑपरेशन से नक्सलियों पर चारों तरफ से कार्यवाई कर नक्सलियों की कमर तोड़ी  जा रही है।

लगातार हो रहे सुरक्षा बलों के द्वारा ऑपरेशन से नक्सलियों ने पूर्व में भी एक पर्चा जारी किया था जिसमें स्पष्ट लिखा था की कोई भी ठिकाना हमारे लिए सुरक्षित नहीं है  | साथ ही साथ अब सुरक्षा बलो से लड़ने के लिए स्थानीय स्तर पर लड़ाके  भी नहीं मिल रहे हैं |

नक्सली संगठन केन्द्रीय कमिटी  के द्वारा 24 मार्च 2025 को लिखे गए तेलुगु भाषा में  इस पर्चा में सरकारों से बिना किसी शर्त की शांति वार्ता के लिए आगे आने तथा ऑपरेशन रोकने एवं युद्ध विराम की घोषणा करने संबंधी बातें लिखी हुई है|

सरकार अन्य विकासात्मक कार्य से भी ला रही है मुख्य धारा में

नक्सली प्रभाव क्षेत्र में हो रहा है सरकारों के लगातार प्रयास से दूर-दूर तक पहुंचे सुविधा एवं कई सरकारी योजनाओं से लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर से अपने आप को जोड़कर नक्सलवाद के काले साया से निकलने की तरफ भी अग्रसर हो रहे हैं | सरकार का यह प्रयास लोगों को वापस नक्सल की तरफ जाने से रोकने में काफी मददगार साबित हो रहा है |

click here for more:
Delhi News: 9 महीना बाद फिर बुधवार को लोकसभा में पेश होने जा रहा है वक्फ (संशोधन) विधेयक
Baba Vanga Predictions: 2025 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां, क्या दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध की ओर बढ़ रही है?
जानिए क्या है कृत्रिम बुद्धिमत्ता, भारत में क्या है AI का भविष्य, जानिए AI कितना है खतरनाक?
एक ऑटो ड्राइवर का लड़का बना सुपर स्टार, जानिए केरल के विग्नेश पुतुर की कहानी
Exit mobile version