रॉयल विद्या सदन, रघुनाथपुर में हुआ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
RVS
रघुनाथपुर के प्रसिद्ध विद्यालय रॉयल विद्या सदन में दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता कला कौशल और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देना है। छात्रों ने चावल, फूलों की पंखुड़ियों, रंगों और प्राकृतिक सामग्रियों का प्रयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोली बनाई। जिसमें कक्षा छः से दसवीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। बालक वर्ग में दसवीं के शुभम कुमार, आदित्य कुमार , अंकेश कुमार एवं अंगद कुमार आदि ने भाग लिया। वही छात्रों में दसवीं कक्षा की योगिता नंदी, आराध्या, अनुष्का, रिमी, जिया, सृष्टि, शताक्षी आदि ने भाग लिया जो प्रतियोगिता में अऊवल भी रही। कक्षा आठ की किट्टू, अंशु, अलीशा पलक शामिल थी जबकि कक्षा छः और सात की आराध्या, प्रिया दुबे, सोनाक्षी, प्रिया कुमारी, मानवी, विदुषी आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक गजेंद्र कुमार पांडेय एवं प्राचार्य नवीन कुमार पांडेय मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों के उत्साह और उनकी कला की सराहना की। निदेशक गजेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता छात्रों को अपनी रचनात्मकता को निखारने और भारतीय संस्कृति को करीब से समझने का अवसर प्रदान करती है।
RVS
अकादमिक हेड राजेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को अनुशासन और टीम वर्क का महत्व सिखाते हैं। परीक्षा नियंत्रक सोनू कुमार दूबे ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल एक कला प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह छात्रों को सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का एक प्रयास है।
प्रतियोगिता की व्यवस्था में शिक्षक चंदन कुमार, शिक्षिका रेणुका कुमारी, खुशी कुमारी, गुरुचरण पांडेय, राजेश दुबे, अक्षय कुमार आदि शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग क्षेत्र और शिक्षक नियुक्त किये गये थे, जिन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया और कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया। निर्णायक मंडल में विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य तथा शिक्षकगण शामिल थे। उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता, विषय चयन और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया।