RCB ने जीत के साथ की शुरुआत KKR को 7 विकेट से हराया

RCB ने जीत के साथ की शुरुआत KKR को 7 विकेट से हराया

RCB ने KKR को उनके घर में हराकर धमाकेदार शुरुआत की है। आईपीएल के 18 वें सत्र का पहला मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला गया। पिछले सीजन के विजेता टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और आजीक्या राहाणे  और सुनील नारायण के 100 रनों के साझेदारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोने के बाद 174 रन बनाए। जबकि जबाब में आरसीबी के टीम अपने तीन विकेट खोकर 16.2 ओवेरों में 177 रन बनाए तथा सात विकेट से आईपीएल के इस सीजन मे अपनी पहली जीत दर्ज कराई।

आरसीबी ने बनाया पावर प्ले में सबसे ज्यादा स्कोर 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल में एक नए रिकॉर्ड की स्थापना की है! फिल सल्ट और विराट कोहली की जोड़ी ने पावरप्ले में 80 रन बनाकर आरसीबी को एक मजबूत शुरुआत दिलाई। यह आरसीबी का आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है, जो पिछले साल गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाए गए 92 रन के रिकॉर्ड से थोड़ा पीछे है। आरसीबी की बल्लेबाजी की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने केकेआर के खिलाफ पावरप्ले में 14 बाउंड्री लगाईं। यह आरसीबी के लिए पावरप्ले में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का तीसरा मौका है।

स्रोत - ndtv sport

चेज मास्टर विराट कोहली ने दिलाई आरसीबी को जीत 

सॉल्ट के बाद बतौर इम्पैक्ट खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए आए देवदत्त पडिक्कल सिर्फ 10 रन बना सके। वहीं, कप्तान रजत पाटीदार 16 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। इस मुकाबले में किंग कोहली ने 30 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 56वां पचासा पूरा किया। वह शानदार फॉर्म में नजर आए और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। कोहली इसके साथ ही टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने और उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा। कोहली अपने 400वें टी20 में 59 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 15* रन बनाए। वहीं, केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

ताश के पत्तों की तरह बिखरा केकेआर का बल्लेबाजी क्रम

इसके बाद केकेआर की पारी लड़खड़ाई और उन्होंने गुच्छों में विकेट गंवाए। अंगकृष रघुवंशी ने 30, वेंकटेश अय्यर ने छह, आंद्रे रसेल ने चार, हर्षित राणा ने पांच रन बनाए। वहीं, रमनदीप सिंह छह और स्पेंसर जॉनसन एक रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने तीन जबकि जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now