Bihar News: बिहार पुलिस में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

Bihar News: बिहार पुलिस में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

Bihar News:

Bihar News: पूरे देश में अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो बिहार ही वह राज्य है जहां पर सर्वाधिक संख्या में महिला पुलिस कर्मचारी हैं और यह संभव हो पाया है राज्य में महिलाओं के लिए आरक्षित 35% सीटों से |
बिहार पुलिस में कार्यरत महिलाओं की संख्या बल को देखते हुए उनके कार्य स्थलों पर बिहार सरकार के द्वारा आवासीय एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय लिया गया है | इस क्रम में अलग-अलग जिलों में जिला मुख्यालय एवं पुलिस लाइन में तथा थाना परिषद आदि में महिलाओं के निवास के लिए उचित प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है |

कहां-कहां दी जा रही है सुविधा

विभागीय जानकारी के अनुसार महिला पुलिस कर्मियों के आवासन के लिए कुल 116 पुलिस थाना एवं ओ पी में बैरक से संबंधित निर्माण कार्य शुरू करने की योजना है | इसके साथ-साथ पांच जिले जिनमें सिवान , अरवल ,भोजपुर , कैमूर और रोहतास इन जिलों के पुलिस लाइन में 200 से 500 सिपाहियों की क्षमता की महिला पुलिस बैरक के निर्माण करने का लक्ष्य है |

For More Click HereBihar News: एक हजार का लिया कर्ज और खड़ी कर दी 900 करोड़ की बिहारी कंपनी, जानिए कौन है वह बिहारी?

 पटना जिले के अन्य थानों में भी महिला पुलिस की अवसान की होगी सुविधा

पटना में विभिन्न थानों में दुल्हिन बाजार , शाहपुर ,बिहटा , पंडारक , फुलवारी शरीफ , कोतवाली , भगवानगंज , शास्त्री नगर , दानापुर , बख्तियारपुर , शाहपुर थाना के साथ-साथ बिहटा में रेल थाना सह बैरक का निर्माण कराया जाएगा जिसमें 20-20 महिला पुलिस कर्मचारियों के लिए वहीं माल सलामी थाना , मनेर थाना , पुनपुन थाना , कादिरगंज थाना , नदी थाना , परसा बाजार थाना , जानीपुर थाना में 10-10 महिला पुलिस क्षमता वाले बैरक का निर्माण किया जाना है

चिन्हित कुछ थानों को मॉडल थाना बनाने की भी स्वीकृति विभाग की तरफ से दी गई है , जिसमें पटना के श्रीकृष्ण पुरी थाना , गोपालपुर थाना और बेउर थाना मॉडल थाना के रूप में बनाया जाएगा | इसके साथ ही औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना , गोपालगंज के बरौली थाना तथा बक्सर जिले के नैनिजोर थाना का भी विकास मॉडल थाना के रूप में किया जाएगा | इन थाना में अतिथि कक्ष तथा पदाधिकारी के रहने की बेहतर अवसान की सुविधा प्रदान की जाएगी|

यह भी पढ़ें

Siwan News: सिसवन थाना अध्यक्ष अरविन्द कुमार के खिलाफ प्राथमिकी, मानवाधिकार आयोग ने की अनुसंसा

Bihar Board Matric Result 2025: कल्पना बनी सिवान जिला की टॉपर, बढ़ाया परिवार का मान

जानिए क्या है कृत्रिम बुद्धिमत्ता, भारत में क्या है AI का भविष्य, जानिए AI कितना है खतरनाक?

एक ऑटो ड्राइवर का लड़का बना सुपर स्टार, जानिए केरल के विग्नेश पुतुर की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now