Bihar Board Matric Result 2025: सिवान जिला के आंदर प्रखण्ड के जैजोरीगाँव के निवासी श्री विश्वामित्र सिंह पटेल जी की पुत्री एवं डॉक्टर सुरजभान सिंह पटेल जी की बहन कल्पना कुमारी माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में 477 अंक लाकर सिवान जिला की टॉपर बनी है। बताते चले की कल्पना श्री भगवान यादव +2 स्कूल आंदर की छात्रा हैं।
इस खबर से गुरुजनों सहित माता, पिता एवं परिवार के सदस्यों में हर्षोल्लास का माहौल है। वही इस खबर को मिलते ही पूरा जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। हित , मित्र एवं संबधियों द्वारा श्री विश्वामित्र जी एवं कल्पना लगातार शुभकामनाएं दी जा रही है।
वही इस खबर को मिलते ही मुरारपट्टी, रघुनाथपुर के निवासी एवं समाजसेवी अजय पटेल जी एवं डॉक्टर अजय कुमार तथा अन्य साथी मित्र गण के साथ विश्वामित्र जी के आवास पर जाकर कल्पना को जिला टॉपर होने पर बधाई एवं शुभकामना दिए तथा कल्पना को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किए।
बताते चले की विश्वामित्र सिंह पटेल एक साधारण किसान है तथा कल्पना की माँ आशा देवी एक गृहणी है। वही कल्पना तीन भाई एवं चार बहनों में सबसे छोटी है। कल्पना को आगे उच्च माध्यमिक में विज्ञान विषय के साथ पढ़ कर डॉक्टर बनने का इरादा है।