Bihar Politics: जदयू में मचा हड़कंप, मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा जारी

Bihar Politics:

Bihar Politics: जदयू में मचा हड़कंप, मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा जारी

Bihar Politics: राज्य सभा में देर रात जैसे ही वक्फ संशोधन बिल पास हुआ है, तब से लगातार जनता दल यूनाइटेड के बड़े मुस्लिम नेता इस्तीफा दें रहें हैं। खबर के अनुसार अभी तक तीन बड़े नेता पार्टी को अलविदा कह चुके है।

Bihar Politics:

Bihar Politics: संसद के दोनों सदनों में वक्फ संशोधन बिल के पास होते ही नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड में हड़कंप मैच गया है। कहा जा रहा है की कई बड़े मुस्लिम नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहें हैं। बता दें की जदयू ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार को समर्थन किया था जिसके बाद से ही जदयू के कई नेता इस्तीफा दें रहें हैं। पार्टी  से इस्तीफा देने वाले नेताओं में डॉक्टर मोहम्मद कासिम अंसारी अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। फिर नवाज मालिक ने भी अपना इस्तीफा सौप दिया। जबकि और तीन मुस्लिम  नेताओं के इस्तीफा देने की खबर मिल रही है।

जदयू के प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक) ने दिया इस्तीफा 

वहीं आज जदयू के प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक) सिए मोहम्मद तबरेज सिद्दीकी अलीग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को पत्र लिखकर कहा कि,” मैं जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का एक निष्ठावान कार्यकर्ता रहा हूँ और वर्षों तक पार्टी की विचारधारा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाता आया हूँ। मुझे विश्वास था कि जेडीयू सदैव धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। लेकिन हाल ही में वक्फ़ बिल संशोधन अधिनियम 2024 के प्रति आपकी पार्टी के समर्थन ने मेरे विश्वास को गहरा आघात पहुँचाया है। लोकसभा में ललन सिंह द्वारा इस विधेयक के समर्थन में दिए गए बयान अत्यंत निराशाजनक और दुखद हैं। यह विधेयक भारतीय मुसलमानों के संवैधानिक अधिकारों पर कुठाराघात करता है और समूचे मुस्लिम समाज को हाशिए पर धकेलने का प्रयास प्रतीत होता है”।

 

सीएम नीतीश का साथ छोड़ रहे नेता

साथ ही जदयू के अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मोहम्मद शहनवाज मलिक ने भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लिखा कि,” हम जैसे लाखों करोड़ों भारतीय मुसलमानो का अट्ट विश्वास था कि आप विशुद्ध रूप से सेकुलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं। लेकिन अब यह यकीन टूट गया है। वक्फ बिल संसोधन अधिनियम 2024 के तअलुक से जदयू के स्टैण्ड से हम जैसे लाखों करोड़ों समर्पित भारतीय मुसलमानों एवं कार्यकर्ताओं को गहरा अघात लगा है। हम लोग लोकसभा में ललन सिंह ने जिस तेवर और अंदाज से अपना वकतव्य दिया और इस बिल का समर्थन किया उस से काफी मर्माहत हैं। वक्फ बिल हम भारतीय मुसलमानों के विरूद्ध है। हम किसी भी सुरत में इसे स्वीकार नही कर सकते। यह बिल संविधान की कई मौलिक अधिकारों का हनन करता है। इस बिल के माध्यम से भारतीय मुसलमानों को जलील व रूसवा किया जा रहा है। साथ ही साथ यह विल पसमांदा विरोधी भी है। जिसका एहसास न आपको है और न आपकी पार्टी को है। मुझे अफसोस हो रहा है कि अपनी जिंदगी के कई वर्ष पार्टी को दिया। अतः मै पार्टी के प्राथमिक सदस्य एवं अन्य जिम्मेदारियों से स्वेच्छा से त्याग पत्र दे रहा हूँ”।

सीएम नीतीश का बढ़ रहा है तनाव!

मुजफ्फरपुर से JDU के वरिष्ठ नेता एम राजू नैयर ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि, “वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास होने और समर्थन देने पर जदयू पार्टी से मैं इस्तीफा देता हूं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) भाजपा के सहयोगी दलों और सांसदों सहित सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों से अपील किया था कि “वक्फ संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध करें और किसी भी परिस्थिति में इसके पक्ष में मतदान न करें.” लेकिन जदयू पार्टी द्वारा यह काला कानून के पक्ष में वोट देने से मैं आहत होकर मैं जदयू पार्टी से हमेशा के लिए इस्तीफा देता हूं जो मुसलमानों के साथ जुल्म करती है। जदयू युवा के पूर्व प्रदेश सचिव और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। सीएम नीतीश कुमार को पत्र भेजकर सभी दायित्वों से मुक्त करने का आग्रह करता हूं”।

आउर पढे खातिर ईहा क्लिक करीं :- 

Bihar News: एक हजार का लिया कर्ज और खड़ी कर दी 900 करोड़ की बिहारी कंपनी, जानिए कौन है वह बिहारी?

जानिए क्या है कृत्रिम बुद्धिमत्ता, भारत में क्या है AI का भविष्य, जानिए AI कितना है खतरनाक?

एक ऑटो ड्राइवर का लड़का बना सुपर स्टार, जानिए केरल के विग्नेश पुतुर की कहानी

Grok AI: ग्रॉक एआइ के द्वारा छठी मईया पर लिखल एगो सुंदर कहानी, का भोजपुरी भी ग्लोबल हो गईल बा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now