Railway News: लोको पायलट का अंतिम कार्य दिवस जीवन की अंतिम यात्रा
किसी के जीवन का सफर अचानक कहां थम जाए यह कहां नहीं जा सकता | ऐसा ही हादसा हुआ झारखंड के साहिबगंज में जिसमें एक लोको पायलट जिनके जीवन का अंतिम कार्य दिवस था और उसके बाद रिटायरमेंट होकर परिवार के साथ उसकी खुशियों में शामिल होकर अपना जीवन जीना चाहते थे | परंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था अंतिम कार्य दिवस पर हुए दो रेलगाड़िया के बीच टक्कर में उनकी जान चली गई | झारखंड की साहिबगंज जिले में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर में मारे गए एनटीपीसी के लोको पायलट गंगेश्वर मल एक अप्रैल को सेवा निवृत्ति यानी रिटायर होने वाले थे और यह सेवा में रहने के दौरान उनकी अंतिम यात्रा थी |
लोको पायलट के परिवार की योजना थी की सेवानिवृत्ति वाले दिन पूरा परिवार साथ में रात्रि भोज करेगा, लेकिन अब उनके पास केवल यादें और आंसू है | गंगेश्वर मल का परिवार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्थित घर में रहा करता है | उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने काम से लौटने के बाद रात का खाना साथ में खाने का वायदा किया था | उनकी बेटी ने बताया कि 1 अप्रैल को उनके पिता का आखिरी कार्य दिवस था , जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी ,बेटे और बेटी के साथ अच्छा समय बिताने के लिए डिनर की योजना बनाई थी उन्होंने कहा हमने सुना कि बाबा वापसी से सिग्नल पॉइंट पर इंतजार कर रहे थे अन्य मालगाड़ी के इंजन ने उनके इंजन को सामने से टक्कर मार दी | मंगलवार गाड़ियों के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हुई थी पुलिस की माने तो बिजली कंपनी एनटीपीसी की ओर से संचालित ट्रेनों के बीच टक्कर पर हिट थाना क्षेत्र के पास सुबह करीब 3:00 दुर्घटना हुई | जिस ट्रैक पर घटना हुई वह भी एनटीपीसी के स्वामित्व में है और इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से इसकी बिजली संयंत्र में कोयला परिवहन के लिए किया जाता है | साहिबगंज के उप मंडल पुलिस अधिकारी किशोर तर्की ने पीटीआई को बताया था आमने-सामने की टक्कर में दोनों माल गाड़ियों के चालक मारे गए | पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने कहा मालगाड़ी और ट्रक दोनों एनटीपीसी के इसका भारतीय रेलवे से कोई लेना देना नहीं| जिस लाइन पर यह दुर्घटना हुई वह बिहार के भागलपुर जिले में एनटीपीसी के कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में फरक्का पावर प्लांट से जोड़ती है|
घटना में हुई दो लोगों की मौत दोनों है ड्राइवर
इस घटना में कुल दो लोगों की मृत्यु हो गई दोनों लोको पायलट थे एवं चार लोग घायल है इनका इलाज मालदा के अस्पताल में चल रहा है |जानकारी के मुताबिक दोनों रेलगाड़ी में कोयला लदा हुआ था | दोनों रेलगाड़ियों के बीच इतनी जोड़दार टक्कर हुई की इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। घटना के बाद तुरंत अग्निशमन की गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुच कर आग पर काबू पाया। रेल प्रशासन ने तुरंत घटना स्थल पर पहुच कर स्थिति को अपने नियंत्रण मे लिया।