फिर से हुआ पुलिस पर हमला
आजकल पुलिस टीम और उत्पाद विभाग की टीम पर लगातार हमले हो रहे हैं , खासकर शराब के विरुद्ध छापेमारी एवं कार्रवाई करने के क्रम में उत्पाद विभाग एवं पुलिस की टीम को स्थानीय लोगों की आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है | हाल ही की घटना में बीते सोमवार की रात को बगहा पुलिस जिले के सेमरा थाना क्षेत्र के दढ़िया गांव में छापामारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया | इसमें दो पुलिसकर्मी समेत एक स्थानीय महिला सहित कुल तीन लोग घायल हो गए | पुलिस कर्मियों में मोतीलाल साहनी, दिनेश कुमार एवं ग्रामीण 16 वर्षीय शुभलेखा कुमारी शामिल है | उग्र ग्रामीणों के द्वारा छापेमारी के कार्रवाई में गई उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो को भी काफी क्षति पहुंचाई गई है |
शराब कारोबार के साथ-साथ शराब बिक्री की सूचना पर गई थी उत्पाद विभाग की टीम
गौर तलब हो की उत्पाद विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सेमरा थाना के दढ़िया गांव में शराब कारोबार किया जा रहा है | उक्त सूचना पर जब उत्पाद विभाग की टीम छापामारी करने हेतु दढ़िया गांव पहुंची तो शराब कारोबारी के द्वारा ग्रामीणों को गोल बंद करवा कर पुलिस पर हमला बोल दिया गया | हमले में होमगार्ड के दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और ग्रामीणों के द्वारा पुलिस वाहन को घेर कर पथराव कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया | घटना की सूचना पर सिमरा थाना के थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया। घायल पुलिसकर्मी एवं स्थानीय किशोरी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया जहां तीनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है |
वरीय पदाधिकारी के द्वारा मामले की जांच कर हमला करने वालों को खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई करने की बात कही गई है। फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है | पुलिस अपने स्थानीय गुप्तचर एवं अन्य माध्यम से हमलावर लोगों की पहचान कर जल्दी कड़ी कार्रवाई करने की बात कर रही है |