पड़ोसी देश म्यांमार में दो बार डोली धरती, भारत में महसूस किए गए झटके
म्यांमार: इस वक्त की बड़ी खबर म्यांमार से आ रही है जहां भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप इतना तेज था की उसका झटका भारत के भी की राज्यों में महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सेसमोलोजी (National Centre for Seismology) ने बताया की भूकंप की तीव्रता 7.0 और 7.2 मापी गई है। भूकंप पूर्वोत्तर के राज्यों मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड में भी महसूस किए गए हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का पहला झटका 11:50 बजे आया और इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई. इसके बाद दूसरा झठका 12:02 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 7.0 रही.
https://twitter.com/cape_diamond/status/1905531916864160182
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के झटके चीन के दक्षिण-पश्चिमी यूनान में भी महसूस किये गए हैं. फिलहाल जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है.
भूकंप आए तो क्या करें क्या न करें?
भूकंप के झटके महसूस हो तो तुरंत फर्श पर बैठ जाएं और सिर को नीचे की तरफ झुकाकर रखें.
बुजुर्ग और बच्चों पर खास ध्यान रखें, उन्हें हौसला दें और बचाव के तरीके बताकर उन्हें सबसे पहले सुरक्षित करें.
भूकंप का झटका बहुत तेज है तो सावधानी से अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान या सड़क पर चले जाएं.
अगर घर से निकलने का रास्ता संकरा है और दोनों ओर घर बने हुए हैं तो बाहर निकलने की बजाए घर में ही रहें.
भूकंप आने पर कांच, खिड़की, पंखा या झूमर आदि जैसी किसी भी भारी और गिरने वाली चीज से दूर रहें.
अगर आप बिस्तर पर लेटे हैं तो तकिये से अपने सिर को ढंक लें. बच्चों पर निगरानी रखें.
https://twitter.com/cape_diamond/status/1905531916864160182
घर से बाहर निकलकर खुले मैदान या सड़क पर खड़े हों तो इसका जरूर ध्यान रखें कि आसपास बिजली, टेलीफोन के खंभे या बड़े पेड़ तो नहीं.
अगर भूकंप आए और उस वक्त अगर आप ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को किसी सुरक्षित स्थान पर रोक लें और कुछ देर गाड़ी में ही बैठे रहें.
हमेशा बहुत तेज भूकंप आने के कुछ घंटों तक आफ्टर शॉक्स आ सकते हैं. इनसे बचने का इंतजाम पहले ही कर लें.
आफ्टर शॉक्स आने की कोई तय अवधि नहीं होती है. ऐसी परिस्थितियों में धैर्य रखें और अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें.