Daily News: पिपरा गाँव में लागि आग, बढ़ते गर्मी में आगलगी की घटना – कितने तैयार है हम सब??

सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखण्ड के दिघवलिया पंचायत के पिपरा गांव में एक बड़ी आग लगने की घटना सामने आई है। इस आग में राजकुमार साह और सत्येंद्र साह के झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। जिससे काफी जान माल का नुकसान हुआ है। तेज पछुआ हवा चलने के कारण आग पर काबू पान कठिन था और ज्यादा नुकसान होने का अंदेशा भ था लेकिन ग्रामीणों के सूझ बुझ एवं सहयोग से आग पर काबू पाया गया। जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक राजकुमार साह एवं सत्येन्द्र साह का झोपड़ी का घर जल कर खाक हो गया।
बताते चले की यह परिवार पिछले 50 वर्षों से यहां रह रहा है, लेकिन उनके पास अपनी कोई भूमि नहीं है। यानि परिवार भूमिहीन है।  पीड़ित परिवार ने स्थानीय आपदा पदाधिकारी को आवेदन देकर सरकारी सहायता की मांग की है।

गौर तलब हो की बढ़ते आगलागी के घटना को देखते हुए अग्निशमन विभाग द्वारा नंबर जारी किया गया है जिसपर किसी प्रकार की आगलगी एवं अग्निकांड की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग के इमरजेंसी नंबर 7485805104 एवं
7485806105 पर दिया जा सकता है | यह नंबर 24 घंटे के लिए उपलब्ध है |

बढ़ते गर्मी में आगलगी की घटना – कितने तैयार है हम सब??

बदलते पारिस्थितिकी में इन दोनों अब मार्च महीने से ही गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है | गर्मी के मौसम के आगाज के साथ-साथ जगह -जगह से लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है | गौरव लव है कि आग लगी की घटनाओं के मामले में भारी जान माल के नुकसान के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी व्यक्ति पंगु हो जाता है |

आग लगी की घटनाओं पर क्या है विभाग की कार्य योजना

इस वर्ष अग्निशमन विभाग के द्वारा अग्नि से बचाव के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मॉक ड्रिल कर लोगों को इस संबंध में जागरूक भी किया जा रहा है |साथ ही साथ ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे के लिए संचालित किया जा रहा है | अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को चिन्हित स्थान पर तैनात भी किया जा रहा है ताकि आगलगी की घटना के संबंध में जानकारी मिलने पर त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके एवं जान माल के नुकसान को कम से कम किया जा सके |
किसी प्रकार की आगलगी एवं अग्निकांड की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग के इमरजेंसी नंबर 7485805104 एवं
7485806105 पर दिया जा सकता है | यह नंबर 24 घंटे के लिए उपलब्ध है |

और पढे Bihar Board Matric Result 2025: कल्पना बनी सिवान जिला की टॉपर, बढ़ाया परिवार का मान

आगलगी की घटना के संबंध में आम आदमी की जागरूकता

आमजन की सतर्कता से आग लगी की घटनाओं को व्यापक प्रसार या जान माल के नुकसान से बचाया जा सकता है | गर्मी के क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में मशीनों से संबंधित कार्य यथासंभव सुबह के समय या शाम के समय कर लेना चाहिए , सुबह में मौसम ठंडा रहता है जिस कारण आग लगने की संभावना कम रहती है |महिलाओं को खाना बनाने संबंधी कार्य सुबह में करने के बाद अच्छे से चूल्हे को बुझा देना चाहिए यदि लकड़ी या उपले का इस्तेमाल हुआ हो तो चूल्हा जलते समय पानी की बाल्टी पास में रखनी चाहिए | खेत खलिहानों में किसी आवश्यक कार्यवस आग जलाना भी पड़े तो उसे पूरी तरह बुझा कर ही वह स्थान छोड़ना चाहिए |

हमारे और पोस्ट को पढ़ने के लिए नीचे दिए पोस्ट पर क्लिक करें

एक ऑटो ड्राइवर का लड़का बना सुपर स्टार, जानिए केरल के विग्नेश पुतुर की कहानी

दर्जी का बेटा बना स्टेट टॉपर, बढ़ाया क्षेत्र का मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now