अमित शाह का लालू-राबड़ी शासन पर तीखा हमला
Bihar Election 2025: गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने लालू-राबड़ी शासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस विकास कार्य को कांग्रेस 65 साल में पूरा नहीं कर पाई, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज 10 साल में कर दिखाया।
अमित शाह ने बिहार की जनता से एनडीए को फिर से सत्ता में लाने की अपील की और बड़े वादे किए। उन्होंने कहा कि अगर एनडीए की सरकार दोबारा बनती है, तो बिहार को बाढ़ से मुक्त किया जाएगा। साथ ही, बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से चालू किया जाएगा, जिससे किसानों और मजदूरों को रोजगार मिल सके।
गृह मंत्री ने लालू यादव और उनकी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पांच सौ साल बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाया। अब बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। उन्होंने छठ पूजा का भी विशेष रूप से उल्लेख किया और कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।
अमित शाह ने लालू यादव के परिवारवाद पर करारा वार किया। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपने पूरे परिवार को राजनीति में सेट कर दिया, लेकिन बिहार के युवाओं के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने लालू यादव से 15 साल के शासन का हिसाब देने की मांग की।
Click Here for More – Bihar Board Matric Result 2025: कल्पना बनी सिवान जिला की टॉपर, बढ़ाया परिवार का मान
Siwan News: सिसवन थाना अध्यक्ष अरविन्द कुमार के खिलाफ प्राथमिकी, मानवाधिकार आयोग ने की अनुसंसा